NEWS : कुकड़ेश्वर में मनाई पूर्व CM स्व. सुंदरलाल पटवा की 100 वीं जन्म जयंती, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त को लेकर किया जागरूक, विधायक मारू ने वितरित किएं कपड़े के बेग, पढ़े खबर
कुकड़ेश्वर में मनाई पूर्व CM स्व. सुंदरलाल पटवा की 100 वीं जन्म जयंती
कुकड़ेश्वर। सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा की 100 वीं जन्म जयंती पर कुकड़ेश्वर में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंच स्व. सुंदरलाल पटवा की मूर्ति पर पर माल्यार्पण किया व सरकारी अस्पताल कुकड़ेश्वर में भर्ती मरीजों को फल बांटे।
इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा सिंघल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए कपड़ा बेग वितरण किया। कपड़ा बेग वितरित कर नागरिको को कुकड़ेश्वर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने और स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील की। साथ में मंडल अध्यक्ष मदन रावत, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, नरेंद्र मालवीय, कैलाश मालवीय, पार्षदगण एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।