NEWS : प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश, और नीमच में कांग्रेस अलर्ट, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने इन्हें लिखा पत्र, अब इन समस्याओं को हल करने में जुटेंगे कार्यकर्ता, पढ़े खबर

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश, और नीमच में कांग्रेस अलर्ट

NEWS : प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश, और नीमच में कांग्रेस अलर्ट, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने इन्हें लिखा पत्र, अब इन समस्याओं को हल करने में जुटेंगे कार्यकर्ता, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार नीमच जिले की सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया गया है कि, वे स्थानीय, कृषक मजदूर, आदिवासी, महिलाएँ, हॉस्पिटल, पंचायते व सरकारी कार्यालयों की लेटलतीफी की समस्याओं को उठाकर उन्हें त्वरित निराकरण करने का प्रयास करने का प्रयास करें। उक्त आशय का पत्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष को लिखा है। 

चौरसिया ने कहा है कि, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में आम आदमी बहुत परेशान है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का तांडव है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार अपनी सीमा लांघ गया है। कृषक अपनी खेती के लिए बीज, खाद व कृषि उपकरणों में बढ़ती कीमतों से परेशान है। मजदूर को अपनी उचित मजदूर नही मिलती है व्यापरियों के धंधे को नोटबंदी और जीएसटी की बढ़ी हुई दरों ने चौपट कर रखा है। चारो तरफ घोर अंधेरा है। 

चौरसिया ने अपने पत्र में सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, नगरपालिका, नगर परिषद् जनपद पंचायत के अध्यक्षों, नेता प्रतिपक्ष व जनपद प्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं कि वे प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों का पालन करते हुए जन समस्याओं को उठाकर उन्हें त्वरित निराकरण का प्रभाव करें यदि भाजपा सरकार नगरपालिका और नगर परिषदों व जनपद पंचायतों में यदि आंदोलन करना पडे तो करे और जनता की समस्याओं को उठाये।