BIG NEWS : विधायक मारु की अध्यक्षता में बैठक, पंचायतों के सरपंच-सचिव हुए शामिल, पीएम मोदी के लक्ष्य पर जोर, तो ये निर्देश भी दिए, पढ़े खबर
विधायक मारु की अध्यक्षता में बैठक
मनासा। जनपद सभाकक्ष में गुरूवार को विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में सरपंचों ने अपनी राय और सुझाव प्रस्तुत किए। विधायक मारू ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के विजन पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक हमारी पंचायतों का हर कार्य अधूरा ना रहे। सभी सरपंच अपने पंचायत क्षेत्रों में महिलाओं और ग्रामीणों के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार करें और अपने गांव को सम्पूर्ण विकास के पथ पर आगे ले जाएं। हमारा लक्ष्य अपने गांव को देशभर में नंबर- 01 बनाना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा-
बैठक के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मामलों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। विधायक मारू ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवास योजना में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा, हर पात्र व्यक्ति को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। यह हर व्यक्ति का सपना होता है, और इसे साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। पूरी पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना पूरा किया जाए।
पंचायती राज को मिलेगी नई दिशा-
बैठक के अंत में विधायक मारू ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से पंचायतों का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने सभी को 2047 के लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस बैठक ने पंचायतों के विकास में एक नई दिशा देने का कार्य किया और उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इसे प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण बताया।
बैठक में यह भी मंचासीन-
इस अवसर पर मनासा एसडीएम पवन बारिया, सरपंच संघ अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, जनपद सदस्य मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, नगर परिषद कुकड़ेश्वर के सीएमओ परमार, रामपुरा सीएमओ सुरवंशी, मनासा सीएमओ पाटीदार और जनपद पंचायत के विजय विजयवर्गीय मंचासीन रहे।