BIG NEWS : स्मार्ट पोल व स्ट्रीट लाइटिंग से जगमगाएगा नीमच का ये मार्ग, आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी सहित सभी प्रस्ताव पारित, कैसा रहा नीमच नगर पालिका का विशेष सम्मेलन, और नपाध्यक्ष ने क्या कहां, पढ़े खबर
स्मार्ट पोल व स्ट्रीट लाइटिंग से जगमगाएगा नीमच का ये मार्ग
नीमच। नगर पालिका का विशेष सम्मेलन शुक्रवार को बंगला नंबर 60 स्थित परिषद हाल में अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। परिषद के इस विशेष सम्मेलन के एजेंडे में शामिल केंद्र सरकार द्वारा नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स तथा आत्मनिर्भर भारत संकल्प में स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका सहित सभी 4 प्रस्तावो को परिषद के सदस्यों ने बहुमत से पारित किया।

विशेष सम्मेलन में जीएसटी संबंधी प्रस्ताव पर नपाध्यक्ष चोपड़ा ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरो में संशोधन कर आमजन को काफी राहत प्रदान की है। इसी प्रकार केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने का जो निर्णय लिया है। उससे भारत में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होने के साथ ही भारत का पैसा भारत के विकास में काम आकर आत्म निर्भर भारत का निर्माण होगा।

विशेष सम्मेलन के एजेंडे में जीएसटी रिफॉर्म्स एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प में स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका के अतिरिक्त शनि मंदिर चौराहे से कारगिल चौराहे तक स्मार्ट पोल व स्ट्रीट लाइटिंग कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति तथा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का कंसल्टेंसी कार्य की न्यूनतम दर स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव भी शामिल था जो बहुमत से पारित किए गए। बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने जीएसटी से संबंधित तथा आत्मनिर्भर भारत संबंधी प्रस्ताव का विरोध किया। वही अन्य दो प्रस्ताव बहुमत से पारित किए गए। उक्त जानकारी नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने दी।
