BIG NEWS : शिकायत के बाद टीम पहुंची कंजार्डा गांव, पहले बनाया पंचनामा, फिर इस झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

शिकायत के बाद टीम पहुंची कंजार्डा गांव

BIG NEWS : शिकायत के बाद टीम पहुंची कंजार्डा गांव, पहले बनाया पंचनामा, फिर इस झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार शनिवार को प्राप्त शिकायत के आधार पर झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉक्टर आर.के मीणा, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार, एसएमओ टीम के साथ क्लीनिक की जांच करने कंजार्डा पहुंचे। जांच के दौरान उक्त क्लीनिक बंद पाया गया। 

अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाया, और ग्रामीणों ने द्वारा बताया कि, यहां पर डॉक्टर दिनेश मालवीय नाम का व्यक्ति व्यवसाय करता है, जो कि कंजार्डा निवासी है। मरीज देखने का समय 9 से शाम 6 बजे तक है, लेकिन कार्यवाही के दौरान उक्त क्लीनिक बंद मिला। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बंद क्लीनिक का पंचनामा बनाकर उसे सील किया।