NEWS: जिला पंचायत सीईओ ने जन शिक्षकों की ली बैठक, विद्यालयों का सतत निरीक्षण के दिए निर्देश, पढ़े खबर  

जिला पंचायत सीईओ ने जन शिक्षकों की ली बैठक, विद्यालयों का सतत निरीक्षण के दिए निर्देश, पढ़े खबर  

NEWS: जिला पंचायत सीईओ ने जन शिक्षकों की ली बैठक, विद्यालयों का सतत निरीक्षण के दिए निर्देश, पढ़े खबर  

नीमच। जिले के सभी जन शिक्षक अपने क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित रूप से सतत भ्रमण करें। शिक्षक समय पर विद्यालय में पहुंचे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। बिना अवकाश स्वीकृति के कोई भी शिक्षक अनुउपस्थित नहीं रहे और शैक्षणिक कार्य अच्छे से करे। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने  गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के सभी जन शिक्षकों की बैठक में दिए। 

बैठक में डीपीसी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोठियां, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद कुमार डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा सभी जन शिक्षक बीआरसी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने जन शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का नियमित रूप से भ्रमण करें और सभी शिक्षकों की  में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। शैक्षणिक कार्य एवं पाठ्यक्रम समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जावे। उन्होंने जन शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे शालाओं के माध्यम से अध्ययनरत बच्चों की ई प्रोफाइल पंजीयन का कार्य के  पूर्ण करवाएं।