BIG BREAKING : ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशी बाई पर बड़ी कार्यवाही, जिला पंचायत CEO ने लिया बड़ा एक्शन, धारा- 40 के तहत आदेश भी जारी, मामला 500 रूपए में अपना दायित्व सौंपने का, पढ़े खबर
ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशी बाई पर बड़ी कार्यवाही

नीमच। जिला पंचायत के सीईओ अमन वैष्णव ने मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाता की सरपंच श्रीमती कैलाशी बाई पति जगदीश कच्छावा को सरपंच के पद से पृथक करने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि, ग्राम पंचायत दाता की सरपंच श्रीमती कैलाशी बाई द्वारा सरपंच पद का दायित्व 500 के स्टांप पर अन्य व्यक्ति को अनुबंध कर सौंपने का मामला जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में आया था। इस पर यह कार्रवाई की गई है।
यह आदेश जारी-