NEWS: बाबा महाकाल मंदिर, और दर्शन करने पहुंचते श्रद्धालु, आप जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान, शुल्क को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

बाबा महाकाल मंदिर, और दर्शन करने पहुंचते श्रद्धालु, आप जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान, शुल्क को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

NEWS: बाबा महाकाल मंदिर, और दर्शन करने पहुंचते श्रद्धालु, आप जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान, शुल्क को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव

नागदा। देश के कौन-कौन से बाबा महाकाल के भक्त प्रतिदिन दर्शन के भाव से उज्जैन पहुंचते हैं। जब मंदिर प्रशासक उनसे शनिवार, रविवार, सोमवार को दर्शन के लिए शुल्क वसूलता है, तो वो सभी अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। वहीं प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी अहंकार में चूर महाकाल के नाम से पैसे कमाने से भी नहीं चूक रही। 

यही कारण है कि, आम श्रद्धालुओं में व्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश होने के बाद भी भाजपा का कोई भी पदाधिकारी इस व्यवस्था का विरोध नहीं कर रहा है। यह बात आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी ने भगवान महांकाल मंदिर में नि:शुल्क दर्शन व्यवस्था की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रातः शिव हनुमान मंदिर चलाये गये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित पोस्टकार्ड अभियान के दौरान मिडिया के समक्ष कही।

स्वामी ने कहा कि, दुर्भाग्य एवं विडंबना का विषय यह है कि, हिंदू धर्म का ध्वज पताका लहराने वाले अपने आप को कथित हिंदुत्व के रक्षक बताने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व अन्य धार्मिक संगठन जो समय-समय पर जहां कहीं भी धर्म के नाम पर हो रहें। अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते हैं। वह लोग भी शासन प्रशासन के नीति का विरोध नहीं कर रहे हैं, जो कि संपूर्ण सनातन समाज के लिए चिंता का विषय है। 

वही उज्जैन जिले में 7 विधायकों में से चार विधायक विपक्षी दल कांग्रेस के हैं, लेकिन भाजपा की इस धर्म विरोधी नीति का वह भी विरोध इसलिए नहीं कर रहे हैं, उन्हें व उनके परिजनों को तो वीआईपी दर्शन की सुविधा है। भगवान के आम भक्तों की चिंता वो काहे को करें...? पोस्टकार्ड अभियान में सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर ओमप्रकाश मौर्य, योगेश मीणा, हरहंगी तिवारी, आदित्य मालवीय, रोशन सिंह सिकरवार, भेरूलाल चावड़ा, सत्य प्रकाश शर्मा, अतंर सिंह तोमर, अरुण पोद्दार, मुकेश बालोदिया, राधेश्याम राव, शुभम पांचाल आदि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मोजूद थे।