WOW ! शहर में स्पीड ब्रेकर तो बने, पर आये दिन हो रहे हादसे, जब पड़ी मुकेश मालवीय की नजर, तो उठाया ये बड़ा जिम्मा, नीमच-मनासा रोड़ से इस कार्य की शुरुवात, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे वाह-वाह
शहर में स्पीड ब्रेकर तो बने, पर आये दिन हो रहे हादसे, जब पड़ी मुकेश मालवीय की नजर, तो उठाया ये बड़ा जिम्मा, नीमच-मनासा रोड़ से इस कार्य की शुरुवात, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे वाह-वाह
नीमच। 11 से 17 जनवरी तक पूरे मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नीमच जिला पुलिस भी रोजाना अलग-अलग गतिविधियां कर आम जनता को जागरूक कर रही है, और दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयासों में जुटी है। पर अब इन्हीं सड़क हादसों को कम करने के प्रयास में शहर के एक और व्यक्ति ने जिम्मा उठाते हुए एक बड़ी पहल की और स्वयं ही एक विशेष कार्य की शुरूवात की।
जी हां, हम बात कर रहे है शहर के नीमच-मनासा रोड़ स्थित गणेश मेडिकल पर कार्यरत मुकेश मालवीय की। मुकेश मालवीय मेडिकल पर काम करते है और इसी दौरान मुख्य मार्ग पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों पर उनकी नजर पड़ती है। जब उन्होंने हादसो की गंभीरता को समझा तो सामने आया कि, मार्ग पर मौजूद ब्रैकर पर कोई साइन नहीं है और इसी कारण राहगिरों को स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देते। ऐसे में मकर संक्रांति पर्व पर उन्होंने एक पहल की। इस दौरान मुकेश मालवीय ने स्वयं अपने हाथों में पेंट ब्रश लेकर मार्गो पर मौजूद ब्रैकर्स पर स्टॉप लाइन बनाना शुरू की।
मुकेश के इस सराहनीय कार्य से जुड़ी एक तस्वीर भी हिन्दी खबरवाला तक पहुंची है। तस्वीर में आप साफतोर पर देख सकते है कि, मुकेश मालवीय के हाथों में पेंट ब्रश है और वह सफेद कलर से स्पीड ब्रेकर पर लाइन भी बनाते नजर आ रहे है। मुकेश मालवीय का यह कार्य वाकई में सराहनीय है।
काम नगर पालिका का, पर आम इंसान ने उठाया जिम्मा-
आपकों बता दें कि, शहर में स्पीड ब्रैकर तैयार करने और उन पर रंगाई पुताई की जिम्मेदारी नीमच नगर पालिका की है। नपा द्वारा शहर में हादसों को कम करने के प्रयास से मुख्य चैराहों पर स्पीड ब्रैकर तो बनाए गए, लेकिन उन पर रंगाई पुताई अब तक नहीं हुई, अब नीमच-मनासा रोड़ पर स्थित ब्रैकर्स का जिम्मा को मुकेश मालवीय ने उठा लिया है। लेकिन शहर में अन्य चौराहो पर सैकड़ों ऐसे ब्रैकर्स है, जहां कोई साइन लाइन नहीं है।
इनका कहना-
हादसों को रोकने के प्रयास से शहर के मुख्य चौराहो पर स्पीड बनाएं गए है, उन पर वर्तमान में रंगाई पुताई का कार्य बाकी है। जिसे लेकर जल्द ही टैंडर की प्रक्रिया होने वाली है। टैंडर पूरे होते ही शहर के सभी चैराहों पर मौजूद स्पीड ब्रेकर पर रंगाई पुताई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसे जल्द से जल्द पूरा भी कराया जाएगा।- मनोहर मोटवानी, सभापति, नगर पालिका नीमच