NEWS: मकर सक्रांति पर्व, और कैबिनेट मंत्री पहुंचे 150 परिवारों के बीच, किया ये पुनीत कार्य, कार्यक्रम में सखलेचा ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

मकर सक्रांति पर्व, और कैबिनेट मंत्री पहुंचे 150 परिवारों के बीच, किया ये पुनीत कार्य, कार्यक्रम में सखलेचा ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

NEWS: मकर सक्रांति पर्व, और कैबिनेट मंत्री पहुंचे 150 परिवारों के बीच, किया ये पुनीत कार्य, कार्यक्रम में सखलेचा ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। इंसान ही इंसान के काम आता है। जरूरतमंद की मदद करने से ही यह परिचय मिलता है कि, हम इंसान है। यह सत्य है कि, जरूरत कभी भी किसी को भी किसी भी तरह की हो सकती है। इसीलिए कोई बड़ा या छोटा नही होता। यह बात एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहीं। वे शनिवार को सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत थड़ोद के अंतर्गत आदिवासी गांव खेड़ामौका का ढोल पहुंचकर 150 परिवारों को कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मंत्री सखलेचा ने आगे बताया कि, मकर संक्रांति पर्व पर दान पुण्य करने की प्रथा है। गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है। गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है। गरीबों के बीच भीषण सर्दी के चलते सहयोग किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीबों के उत्थान के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। गरीब और असहाय लोगों को ऐसे मौसम में सहायता करना सबसे बड़ा पूण्य माना जाता है। इस मौके पर केबिनेट मंत्री सखलेचा ने ग्रामीणों की मांग पर देवनारायण चबूतरा निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। 

इस अवसर पर जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, गोपाल धाकड़, सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़ थड़ोद, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़ जेतपुरा, सरपंच जगदीश खिंची सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।