BIG NEWS : जीरन थाना क्षेत्र के इस गांव में आकाशीय बिजली का तांडव, 20 वर्षीय युवक की अकाल मौत, परिवार में मातम, कैसे हुआ हादसा, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
जीरन थाना क्षेत्र के इस गांव में आकाशीय बिजली का तांडव
चीताखेड़ा। जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुरा में मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, और इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में बारिश का दौर जारी है, और इसी बीच मंगलवार की रात करीब 9 बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गांव के निवासी 20 वर्षीय युवक कन्हैयालाल पिता कारूलाल मीणा पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह बैसूध हो गया।
घटना के तुरंत बाद परिजन निजी वाहन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि, घटना के समय युवक घर पर ही सौ रहा था। इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।