NEWS: प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, हरीश तंवर बोले- CEO के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, पढ़े खबर

प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, हरीश तंवर बोले- CEO के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, पढ़े खबर

NEWS: प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, हरीश तंवर बोले- CEO के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, पढ़े खबर

नीमच। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवासहीन लोगों की योजना में भारी धांधली देखने को मिल रही है। जिला पंचायत सीईओ के आदेश के अनुसार सूची पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा होनी चाहिए, जहां पर आम आदमी सूची देख पाए, लेकिन कई पंचायतों में सूची चस्पा नहीं की गई, या अगर सूची चस्पा की भी गई है, तो पंचायत के अंदर है, जहां आम आदमी किसी भी समय नहीं देख पाता है। कई पंचायतों में पात्र लोगों को अपात्र कर दिया गया। उन्हें दावा आपत्ति का समय नहीं दिया गया है, तथा जिन लोगों की आवास सूची में नाम है। उन लोगों से भी अप्रत्यक्ष रूप से पैसे की मांग की जा रही है। आवास में नाम काटने का डर बताकर !...

हरीश कुमार तंवर ने अपना बयान जारी करते हुए कहां कि, कई पंचायतों में सरपंच सचिव द्वारा कुछ चयनित लोगों को आवास सूची की सॉफ्ट कॉपी या व्हाट्सएप पर आवास सूची देने के कारण संबंधित पंचायतों में सत्ताधारी पार्टी के समर्थित पदाधिकारी और सरपंच सचिव के खास लोग आवास सूची में दर्ज परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत मुलाकात करके 10 हजार आवास से पहले व 5 हजार आवास के बाद की शर्त के साथ ही चुनाव में वोट हमें देना नहीं, तो आवास निरस्त करवा देंगे की धमकी दे रहे हैं...!

तंवर ने कहां कि, जिन पात्र लोगों का नाम आवास सूची से काटा गया। ऐसे लोग जिला पंचायत या कलेक्ट्री में दावा आपत्ती पेश करें, तथा जिन लोगों का नाम आवास सूची में है, ऐसे लोग आवास के नाम पर किसी के भी साथ रुपयों का लेन देन ना करें। भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें, क्योंकि प्रत्येक गांव और पंचायत में दलाल सक्रिय हो गए हैं...! आवास आपका अधिकार और हक है। अपने हक और अधिकार के लिए किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। अगर इस प्रकार की कोई मांग करता है। शासन को अवगत कराएं या हमें बताएं हक की लड़ाई में मैं हमेशा आपके साथ हूं...!