NEWS:स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जीरन में विधिक सहायता शिविर संपन्न,पढ़े खबर

स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जीरन में विधिक सहायता शिविर संपन्न,

NEWS:स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जीरन में विधिक सहायता शिविर संपन्न,पढ़े खबर

जीरन। स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल जीरन में 16 सितंबर को विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायधीश पुष्पा तिलगाम जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन जिला न्यायालय एडवोकेट लक्ष्मण सिंह भाटी नायब तहसीलदार सलोनी पटवा सीएमओपी नागर सब इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह गौड़ पार्षद विनोद जारेरिया  डायरेक्टर ऑफ स्कूल हरीश मुकाती प्राचार्य राहुल जैन की उपस्थिति में विद्यालय के बालक बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर न्यायधीश श्रीमती पुष्पा तिलंगाम ने किया प्रारंभ में बालिकाओं ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना की। शिविर में विशेषकर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पास्को एक्ट चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 विशेष जानकारी दी गई


 
विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए न्यायधीश श्रीमती पुष्पा तिलगाम बालक बालिकाओं को 2012 में बने पास्को एक्ट अधिक जानकारी दी यह कानून बालक बालिकाओं का संरक्षण करता है जानकारी देते हुए बताएं कि इसमें किसी भी प्रकार का बालक बालिकाओं का शोषण होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाती है यह कानून आपकी मदद करता है पास्को एक्ट के तहत छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए गुड टच बैड टच के बारे में बताया

वही विद्यालय आते समय या कहीं भी आते जाते आपको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत लगती हैं तो आप पुलिस से हर संभव मदद ले सकते हैं उदाहरण के तौर पर न्यायाधीश ने बताया कि अति हर चीज की विनाश का कारण बनता है मोबाइल का कई लोग दुरुपयोग करते हैं किसी भी घटना को नजर अंदाज मत करो जागरूकता से ही किसी बड़ी घटना से बचा जा सकता है अगर आपको कोई बार-बार परेशान कर रहा है तो उसे अपने पेरेंट्स या टीचर्स को जरूर बताएं


अप पुलिस की मदद ले सकते हैं इस मौके पर बच्चों को नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन मैं बालक बालिकाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां बताई कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राहुल जैन व आभार व्यक्त हरीश मुकाती ने किया ।