NEWS - जीरन किलेश्वर मंदिर शिव पुराण कथा का आज पांचवा दिन, नगरवासियो के उत्साह से बड़ी संख्या, कल महाप्रसादी का आयोजन, समिति ने भक्तजनो से की अपील,पढ़े खबर
जीरन किलेश्वर मंदिर शिव पुराण कथा का आज पांचवा दिन, नगरवासियो के उत्साह से बड़ी संख्या, कल महाप्रसादी का आयोजन, समिति ने भक्तजनो से की अपील,
जीरन - किलेश्वर महादेव मंदिर जीरन की प्राण प्रतिष्ठा एवं विश्व विख्यात लड्डू निर्माण की 21वीं वर्षगांठ पर शिव पुराण कथा चल रही है । जिसमे पंडित श्री वासुदेव जी शर्मा द्वारा सरल भाषा में प्रस्तुत की जा रही है। जिसका आज पांचवा दिन है।
कथा में नगर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कथा श्रवण करने वाले भक्त जनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कथा समिति द्वारा मदिर में विशाल पंडाल की व्यवस्था के साथ ठंडे जल की व्यवस्था की गई है। भक्तो की संख्या बढ़ने से टेंट लगातार बढ़ाए जा रहे हैं । जिसके बावजूद भी व्यवस्था कम पड़ती नजर आती है।
24 मई को कथा विश्राम के बाद 3:00 से महा प्रसादी का आयोजन है। सभी नगर वासियों एवं भक्तजनों से निवेदन है कि सपरिवार किलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सपरिवार भोजन करने अवश्य पधारें । महाआरती में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी नीमच के जिलाध्यक्ष श्री पवन जी पाटीदार एवं दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन जी राजौरा सम्मिलित हुए। महा प्रसादी के रूप में नगर भोज के लिए पाटीदार धर्मशाला में भोजन बनना प्रारंभ हो गया है।