NEWS: गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, अहीर युनिवर्सल पहुंची फायनल में, तो नीमच कैंट का सैमीफायनल में प्रवेश, आज इनके बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

NEWS: गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, अहीर युनिवर्सल पहुंची फायनल में, तो नीमच कैंट का सैमीफायनल में प्रवेश, आज इनके बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से 12 से 26 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 23 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में स्पर्धा का अंतिम क्वार्टर फायनल मैच नीमच केन्ट व राज क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नीमच केन्ट ने 3-0 से विजय होकर सेमीफानयल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच अहीर युनिवर्सल व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला गया। निर्धारित समयावधि में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। जिस पर निर्णायक द्वारा ट्रायबेकर का सहारा लिया गया, जिसमें अहीर युनिवर्सल ने विजयश्री प्राप्त कर फायनल में प्रवेश किया। 

उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को खेले गये मैच में अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चैरसिया, वैश्य समाज अध्यक्ष गोविन्द पोरवाल, हरिवल्लभ मुच्छाल, दर्शनसिंह गांधी, शुभ प्रभात मित्र मंडल शिव माहेश्वरी, दिलीप छाजेड़, अनिल सिंहल, दिलीप चैधरी व जमनालाल जैन ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। 

कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व राजेश पप्पू मंगल ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सईदुद्दीन अंसारी, मोहम्मद उमर, विकास सरसवाल, विजय निर्वाण, मोहम्मद रफीक रफ्फू, मोहम्मद नासीर, विजय सिंह बैंस आदि ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, पार्षद रामचन्द्र धनगर, हाजी साबिर मसूदी, धर्मेन्द्र परिहार, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी डाॅ. आसिफ खान, राजू सैनी, अनिल सुराह, शंकर रामवाणी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक उपस्थित थे। 24 जनवरी को अंतिम सेमी फायनल मैच दोपहर 3 बजे से नीमच केन्ट व हीरोज क्लब के बीच खेला जावेगा। 

नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।