NEWS : मनासा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा और गरज के साथ कई जगहों पर हुई बारिश, विशालकाय पेड़ गिरे, पढ़े खबर
मनासा में बदला मौसम का मिजाज

मनासा। बुधवार देर शाम को मनासा सहित ग्रामीण अंचल में तेज आंधी-तूफान और बारिश से कई पेड़ गिर गए बिजली के तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
बुधवार देर शाम 6 बजे करीब मनासा सहित ग्रामीण अंचल में चली तेज आंधी-तूफान और गरज के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के बहुत से पेड़ धराशायी हो गए। वहीं पेड़ों की टहनियों और मोटे डाल गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बिजली के पोल और तारों पर पेड़ों की डालियों के गिरने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।
मौसम में अचानक हुए बदलाव और तेज हवाओं के साथ हुए बारिश और वज्रपात से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।आंतरी माता में लगभग कई बड़े पेड़ की मोटी डालीया टूटकर गिरने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया ।वही पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गए जिस से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।