BIG NEWS: नीमच में मिस्टर M.P बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन, रोड़ शो के जरिएं पहलवान पहुंचेंगे स्टेडियम, फिर शुरू होगा कला का प्रदर्शन, विजेताओं को मिलेगा पुरूस्कार, पढ़े खबर

नीमच में मिस्टर M.P बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन, रोड़ शो के जरिएं पहलवान पहुंचेंगे स्टेडियम, फिर शुरू होगा कला का प्रदर्शन, विजेताओं को मिलेगा पुरूस्कार, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच में मिस्टर M.P बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन, रोड़ शो के जरिएं पहलवान पहुंचेंगे स्टेडियम, फिर शुरू होगा कला का प्रदर्शन, विजेताओं को मिलेगा पुरूस्कार, पढ़े खबर

नीमच। जिले में मिस्टर एम.पी. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 48 वी सीनियर, 35 वी मास्टर्स, 23 वी दिव्यांग मेंस 3 री-वूमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 8 जनवरी 2023 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम मैं शाम 6 होगा। नीमच खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें उनकी मेहनत लगन एवं उन्हें एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने के लिए हमेशा से ही बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन सबसे आगे रहा है। अभी कुछ समय पूर्व ही नीमच मिक्स मार्शल आर्ट के कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की। उसी के बाद फिर से बॉडी बिल्डिंग की इस चैंपियनशिप का आयोजन नीमच राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में होने जा रहा है। 

आयोजनकर्ता समिति के संरक्षक राकेश अरोरा अविनाश ग्रुप, संतोष चोपड़ा संरक्षक, मोरिस डिसिल्वा संरक्षक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा के मशहूर सिंगर वीर दहिया भी रहेंगे। उनके गाए हुए मशहूर गाना तेरी अंखियों का काजल पार्ट- 2 जानम-जानम की भी प्रस्तुति इस कार्यक्रम के दौरान रहेगी। अभिनव राजा चौरसिया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नकुल सराफ, सचिव साजिद कुरेशी, अर्जुन पंडित कोषाध्यक्ष, डॉक्टर संजय गुप्ता उपाध्यक्ष, विशाल शर्मा (जिमि) उपाध्यक्ष, विक्की छाबड़ा उपाध्यक्ष, अनुराग व्यास उपाध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी गणों द्वारा इस कार्यक्रम में जीतने वाले प्रतिभागी को 2.21 लाख रुपए केश प्राइज आयोजनकर्ता द्वारा दिये जाएंगे। 

साथ ही चैंपियन ऑफ चैंपियन को 31 हजार, बेस्ट पोजर को 21 हजार, बेस्ट मस्क्यूलर को 11 हजार, बेस्ट इनपुट को 11 हजार की राशि, वहीं वेट में प्रथम आने वाले को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार, तृतीय को 2 हजार, चतुर्थ को 1 हजार एवं पांचवे को भी 1 हजार की राशि से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता राशि 10 ग्रुपों में वितरित की जाएगी एवं अन्य प्रतिभागियों दिव्यांगों एवं मास्टर एवं महिलाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। 

दशहरा मैदान में कार्यक्रम शुरू होने से पहले वीर पार्क रोड स्थित माहेश्वरी भवन से वाहन के द्वारा जुलूस के रूप में कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए फव्वारा चौक घंटाघर होते हुए राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम पहुंचेंगे। फिर चैंपियनशिप का आयोजन राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में शाम 6 बजे होगा।  कार्यक्रम की तैयारियां एवं व्यवस्था लगभग अपने अंतिम चरण में चल रही हैं।