NEWS : पिपलियामंडी में धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा, गोपाल भोपाजी की लोटन यात्रा निकली, अच्छी बारिश, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। नगर में आज धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जब शनिदेव मंदिर से सांवलिया सेठ मंदिर (बरखेड़ापंथ) गोशाला तक गोपाल भोपाजी द्वारा भव्य लोटन यात्रा निकाली गई। यह अनूठी यात्रा सुबह 8 बजे फाटक शनिदेव मंदिर परिसर में आयोजित महाआरती के बाद विधिवत प्रारंभ हुई। यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में अच्छी बारिश, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना बताया गया।
भक्तिमय माहौल में जब गोपाल भोपाजी ने लोटन यात्रा प्रारंभ की तो नगरवासियों की भीड़ उनके साथ-साथ चल पड़ी। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा मार्ग पर भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूब गया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर शीतल जल, नास्ता और प्रसाद की व्यवस्था की।
श्रद्धालु अनिल पाठक, लोकेन्द्रसिंह, लोकेश माली, दिनेश, लालाराम पाटीदार का कहना है कि इस प्रकार की आस्था से प्रेरित यात्राएँ न केवल धार्मिक वातावरण को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि समाज में आपसी एकता और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करती हैं। यात्रा सांवलिया सेठ मंदिर (बरखेड़ापंथ) गोशाला पहुँचकर भक्तिभाव के साथ सम्पन्न होगी।