ANTIM YATRA : कंवरलाल जी रत्नावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

कंवरलाल जी रत्नावत का दुखद निधन

ANTIM YATRA : कंवरलाल जी रत्नावत का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को

रामपुरा। स्वर्गीय श्री केसरीमल जी रत्नावत के सुपुत्र, मांगीलालजी के अनुज भ्राता, स्वर्गीय शिवनारायणजी, स्वर्गीय रामचंद्रजी के ज्येष्ठ भ्राता, गोविंद कुमार, संतोष कुमार के पूज्य पिताजी, प्रवीण, राहुल, अंकित के दादाजी कंवरलालजी रत्नावत का आकस्मिक निधन हो गया है। 

जिनकी अंतिम शवयात्रा दिनांक- 17 अगस्त 2025, रविवार सायं 4:30 बजे निज निवास- धानमंडी से निकाली जाएगी। 

शोकाकुल- समस्त रतनावत परिवार, रामपुरा, सेमरोल, खड़ावदा

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।