NEWS : जीरन क्षेत्र में मौजूद मां कंकाली का दरबार, दर्शन मात्र से बदल जाती है किस्मत, सच्चे मन से मांगी हर मुराद होती है पूरी, पढ़े खबर
जीरन क्षेत्र में मौजूद मां कंकाली का दरबार

जीरन। मां कँकाली को हिंदू धर्म में अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा जाता है। कंकाली माता को भक्तों के कष्ट दूर करने वाली और मनोकामनाएँ पूर्ण करने वाली देवी के रूप में माना जाता है। उनकी आराधना से धन-संपदा और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर जीरन के नया बस स्टैंड अहिरवार मोहलै मे स्थित है, जिसे लोग कँकाली माता मंदिर’ के नाम से जानते हैं। यह मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए मशहूर है।
भक्तों का मानना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। कंकाली माँ के इस मंदिर में लोग किसी भी शुभ कार्य से पहले दर्शन और पूजा करना जरूरी मानते हैं। शादी-विवाह हो, नई बहू का स्वागत हो या नई गाड़ी खरीदनी हो, हर शुभ अवसर पर भक्त जीरन के बस स्टैण्ड के पास स्थित कंकाली माता के दर्शन करने जरूर आते हैं।
मान्यता है कि माता की कृपा से सभी कार्य सफल होते हैं और किसी प्रकार की बाधा नहीं आती। भक्तों का विश्वास है कि मां कँकाली अपने भक्तों का कल्याण करती हैं और उनकी रक्षा करती हैं।