BIG NEWS : हाईवे किनारे पाइप लाइन फूटी, तो पानी का जोरदार फव्वारा उठा, मौके पर लोगों की भीड़ हुई जमा, ये नजारा भाटखेड़ा चौराहे का, पढ़े खबर

हाईवे किनारे पाइप लाइन फूटी

नीमच। जिले के भाटखेड़ा चौराहें पर सोमवार शाम उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब मुख्य मार्ग के किनारे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन अचान फूट गई, लाइन में पानी के तेज बहाव के चलते पाइप में से तेजी से फव्वारा निकलने लगा, जिसे देख राहगिर उसे निहारने लग गए, और इसका विडियों भी उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया, और यहीं विडियों हिन्दी खबरवाला तक भी पहुंचा है। 

जब तक नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब तक हजारों लीटर पानी बह गया। हालांकि फिर कर्मचारियों ने पाइप लाइन को रिपेयर भी कर दिया।