BIG BREAING : रक्षाबंधन पर उगरान गांव में मौत का तांडव, करंट की चपेट में आने से दो की मौत, खेत के रास्ते पर हुआ हादसा, जांच शुरू, घटना जीरन थाना क्षेत्र की, पढ़े राजेश प्रपन्न की खबर
रक्षाबंधन पर उगरान गांव में मौत का तांडव
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके चलते भैंस मालिक को काफी नुकसान हुआ। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम उगरान की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत उगरान निवासी कमलसिंह राजपुत ने बताया कि, गांव का बाबूलाल पिता शंकरलाल कीर अपनी भैंसों को चराने के लिए सोमवार सुबह अपने घर से निकला, और खेत की और जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में कीचड़ पसरा हुआ था। जहां भैंसे रूकी, और इसी समय करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई।
कमल सिंह ने बताया कि, घटनास्थल के पास ही एक विधुत डिपी लगी हुई थी, और उसी का तार टूटा था, जों कीचड़ से होकर गुजर रहा था। इसकी जानकारी भैंस मालिक बाबूलाल कीर को भी नहीं थी। भैंसों की मौत होने पर बाबूलाल को परेशानी तो होगी ही। साथ ही उसे लाखों रूपयों का नुकसान भी झेलना पड़ा है।