NEWS : CBN की तीन बड़ी कार्यवाहियां, कहीं से काला सोना, तो कहीं से पाउडर सहित ये मादक पदार्थ जप्त, किसे कहां से किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
CBN की तीन बड़ी कार्यवाहियां
मंदसौर। मादक द्रव्य निरोधक ऑपरेशन के क्रम में विशेष सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), गरोठ और नीमच के अधिकारियों ने शुक्रवार को ग्राम निमथुर, थाना भानपुरा जिला मंदसौर के पास झालावाड़ भानपुरा रोड़ पर एक बाइक और एक कार को उनके सवारों के साथ रोका और कुल 2.810 किलोग्राम अफीम बरामद की।
विशेष सूचना के आधार पर दिनांक- 07.08.2024 को एक अन्य ऑपरेशन में सीबीएन के अधिकारियों ने नीमच ने दस नंबर नाका रोड़ से एमआईटी चौराहा रोड़ तहसील-मंदसौर, थाना वाई डी नगर पर तीन व्यक्तियों के साथ दो बाइक को रोका, कुल 513 ग्राम मेथमफेटामाइन पाउडर जब्त किया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की संबंधित धाराओं के तहत 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
06.08.2024 को सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने ग्राम पलासिया थाना सिंगोली में एक संदिग्ध घर/बाड़े की पहचान की और तलाशी ली, कुल 178.300 किलोग्राम (सीपीएस के 40.800 किलोग्राम सहित) पोस्ता स्ट्रा जब्त किया और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आगे की जांच चल रही है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो देश के ड्रग कानूनों को लागू करने के अपने मिशन में सतर्क है और सभी सुरागों और खुफिया सूचनाओं को पूरी तत्परता से आगे बढ़ाता रहेगा। जनता को ड्रग तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना CBN को देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।