NEWS : लाडली बहना योजना, 1.29 करोड़ बहनों को मिला तोहफा, मनासा में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, क्या बोले विधायक मारु, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर
लाडली बहना योजना
मनासा। शनिवार दोपहर 2 बजे से मनासा जनपद कार्यालय में लाडली बहना योजना के तहत ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। शनिवार को टीकमगढ़ से स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षा बंधन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 1.29 करोड़ लाडली बहनों को 1897 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में अंतरण की। साथ ही गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ से अधिक एवं सुरक्षा पेंशन में 332 करोड़ की सहायता का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।
इसी के तहत मनासा के जनपद कार्यालय सभा कक्ष में लाडली बहना कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, मनासा अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पवन बारिया, मंदसौर पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से टीकमगढ़ से आयोजित लाडली बहनों के लिए आयोजित, रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल का सभा सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा।
एसडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, मनासा विकासखंड में करीब 58 हजार लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए कुल 1500 रुपए खाते में अंतरित किए। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया ने मंच से से उपस्थित लाडली बहनों को संबोधित करते हुए शासन की की लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। लाडली बहनों ने आयोजन समापन के बाद विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को राखी बांधी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।