BIG NEWS : लक्जरी कार में युवक, और हथियार भी इनके साथ, सूचना मिलते ही हरकत में आई नयागांव पुलिस, फिर नाकाबंदी में धाराएं सुरज, अंकुश और सुनिल, देशी पिस्टल और जिन्दा कारतूस भी जप्त, पढ़े खबर
लक्जरी कार में युवक

नीमच। मुख्यमंत्री द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा तीन आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए, और आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त हुंडई कंपनी की आई- 10 कार को भी विधिवत जप्त किया।
दिनांक 20.08.2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर नीमच निम्बाहेडा फोरलेन हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कंपनी की आई- 10 कार क्रमांक- DL.09.CZ.5100 को रोका तथा उसके अंदर बैठे तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते अपना नाम सुरज पिता दौलतराम प्रजापत (21) निवासी पावटा चौक चित्तौड़गढ़, अंकुश पिता कैलाशचंद खटीक (19) निवासी खटीक मोहल्ला चित्तौडगढ और सुनिल पिता दिनेशचंद प्रजापत (24) निवासी पावटा चौक चित्तौढ़गढ थाना चित्तौडगढ कोतवाली का होना बताया।
तलाशी के दौरान आरोपीगणो के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस मिले। मौके पर तीनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस व होण्डई कंपनी की आई- 10 कार क्रमांक- DL.09.CZ.5100 को जप्त किया। थाना जावद पर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया। तीनो आरोपीगणो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में पुलिस टीम नयागांव का सराहनीय योगदान रहा।