BIG NEWS : जैन मुनियों के साथ मारपीट का मामला, बाल अपचारी सहित ये आरोपी गिरफ्तार, सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, क्या है पूरा घटनाक्रम...! पढ़े इस खबर में

जैन मुनियों के साथ मारपीट का मामला

BIG NEWS : जैन मुनियों के साथ मारपीट का मामला, बाल अपचारी सहित ये आरोपी गिरफ्तार, सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, क्या है पूरा घटनाक्रम...! पढ़े इस खबर में

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली बी.एल. भांभर के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा दिनांक- 13 अप्रैल को विहार के अर्न्तगत ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम के दौरान जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले 06 आरोपियों (01 बाल अपचारी सहित) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। 

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 13 अप्रैल को फरियादी पवन पिता भगवानलाल मेहता निवासी अहिंसा पथ सिंगोली ने एक लेखी आवेदन पत्र जिसमे जैन संतो के साथ 05-06 लोगो द्वारा पैसा आदि मांग करने व मारपीट करने के संबंध मे पेश किया था। जिस पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा 115 (2), 119 (1), 191 (2).3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इस दौरान प्रकरण में तत्काल एसपी अंकित जायसवाल द्वारा एसडीओपी निकिता सिंह एवं निरीक्षक बी.एल. भांभर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाही के नर्देश दिये। पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण में आरोपीगण गणपत, गोपाल, कन्हैयालाल और राजू निवासी भोई का खेडा चित्तोडगढ, बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तोडगढ और बाल अपचारी को देर रात्रि में की कडी मेहनत व त्वरीत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिनको माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। 

यह गिरफ्तार आरोपी- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने गणपत पिता राजू नायक निवासी भोई का खेडा चित्तोडगढ, गोपाल पिता भगवान जाति भोई भोई का खेडा चित्तोडगढ, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भाई भोई का खेडा चित्तोडगढ, राजू पिता भगवान भाई भोई का खेडा चित्तोडगढ, बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तोडगढ और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री बी.एल. भाभर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।