BIG NEWS : इस दिन से शुरू होगा नीमच-सिंगोली रोड़ का निर्माण कार्य, प्लांट स्थापित करने की तैयारी में जुटी कंपनी, इतने भागों में होगी काम की शुरुवात, पढ़े खबर

इस दिन से शुरू होगा नीमच-सिंगोली रोड़ का निर्माण कार्य

BIG NEWS : इस दिन से शुरू होगा नीमच-सिंगोली रोड़ का निर्माण कार्य, प्लांट स्थापित करने की तैयारी में जुटी कंपनी, इतने भागों में होगी काम की शुरुवात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संजय नागौरी

दड़ौली। नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर दीपावली पूर्व नई चमचमाती सड़क दिख सकती है। स्टेट हाइवे से मेघा हाइवे में बदल चुके नीमच सिंगोली सड़क मार्ग का कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा दड़ौली के समीप प्लांट निर्माण सहित अन्य आवश्यक सामग्री का संग्रहण किया जा रहा हैं। 

कंपनी सूत्रों ने बताया कि इस मार्ग पर आठ से दस भागो में कार्य शुरू होगा। सबसे पहले सड़क मार्ग के एक हिस्से की सड़क खुदाई सोमवार से शुरू हो सकती है। सड़क का आधा हिस्सा सबसे पहले बनेगा। उसके बाद सड़क के दूसरे आधे हिस्से का कार्य शुरू होगा। सड़क पर डामरीकरण नवरात्रि के आसपास शुरू हो सकेगा। कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री सहित अन्य सुविधाएं जुटाने का कार्य अंतिम चरण में है। कंपनी को यह मार्ग दो वर्ष में पूर्ण करना है। लेकिन कंपनी अधिकांश सड़क मार्ग को एक साल में ही पूरा कर लेगी। पुलियाएं ओर सड़क का कठिनाई वाले हिस्से का कार्य अनुकूलता के अनुसार पूरे होंगे।