BIG NEWS : नीमच में कांग्रेस ने फूंका उप मुख्यमंत्री का पुतला, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी, तो फायर फाइटर की कोशिश भी नाकाम, जगदीश देवड़ा के बयान के बाद गरमाई राजनीति, पढ़े खबर
नीमच में कांग्रेस ने फूंका उप मुख्यमंत्री का पुतला

रिपोर्ट- पवन राव शिंदे
नीमच। भारतीय सेना के सम्मान में जहां एक और शहर में भाजपा द्वारा विशाल तिरंगा रैली निकाली गई, तो वहीं दुसरी और शहर ब्लॉक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बीच चौराहे पर पूतला फूंक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की-फुल्की झूमा-झटकी भी देखने को मिली, और फायर फाइटर से पूतला बुझाने का प्रयास भी किया गया।
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदुर को अंजाम देते हुए आतंकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का एक बयान सामने आया। जिसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया, और मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई, और इसी के चलते शनिवार शाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर और मोनू लोक्स के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विजय टॉकिज चौराहें पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पूतला फूंका।
इसी बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पूतला ना जलाने को लेकर झूमा-झटकी भी हुई, तो वहीं फायर फाइटर से भी पूतले पर सुलगती आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कांग्रेसियों ने आखिरकार डिप्टी सीएम का पूतला फूंक ही दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।