BIG NEWS : प्रतापगढ़ क्षेत्र से काला सोना लेकर निकला तस्कर, सूचना मिलते ही CBN ने घेरा, बोलेरो से बड़ी मात्रा में अफीम जब्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार, निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड़ पर की कार्यवाही, पढ़े खबर

प्रतापगढ़ क्षेत्र से काला सोना लेकर निकला तस्कर

BIG NEWS : प्रतापगढ़ क्षेत्र से काला सोना लेकर निकला तस्कर, सूचना मिलते ही CBN ने घेरा, बोलेरो से बड़ी मात्रा में अफीम जब्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार, निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड़ पर की कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध नेटवर्क को तोड़ने के अपने दृढ़ संकल्प के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। दिनांक- 14.11.2025 को CBN नीमच की टीम ने नरसिंहगढ़ टोल प्लाज़ा, निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड जिला चित्तौड़गढ़ पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप (मंदसौर पंजीकरण) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 5.193 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि, यह मादक पदार्थ राजस्थान के प्रतापगढ़ क्षेत्र से लाया जा रहा था और इसे आगे नागौर जिले की ओर सप्लाई किया जाना था। कानूनी कार्यवाहियों के बाद बरामद अफीम एवं महिंद्रा बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया गया है तथा एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की आगे की जांच जारी है। 

CBN मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु सतत प्रयासरत है।