NEWS : नीमच में इस दिन मनाया जाएगा अहीर यादव शौर्य दिवस, मध्य प्रदेश व राजस्थान के सैकड़ों समाजजन होंगे शामिल, भव्य वाहन रैली से होगी कार्यक्रम की शुरुआत, आमसभा के साथ नियुक्ति पत्र का भी वितरण, पढ़े खबर
नीमच में इस दिन मनाया जाएगा अहीर यादव शौर्य दिवस
नीमच। यादव शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में 18 नवंबर, मंगलवार को अहीर, यादव, यदुवंशी समाज तथा नारायणी सेना द्वारा नीमच शहर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के अहीर–यादव समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजन का संपूर्ण प्रबंधन जिलाध्यक्ष हरीश अहीर व कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी तथा ग्रामीण कार्यकारिणी के संयुक्त नेतवर्क द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत धनेरिया कला स्थित पटेल स्कूल से होगी। सुबह 10 बजे यहां सभी समाजजन एकत्रित होंगे। जिसके बाद शांतिपूर्वक भव्य वाहन रैली का शुभारंभ होगा। रैली पटेल स्कूल, बघाना, स्टेशन रोड, कालिका मंदिर, सीआरपीएफ चौराहा, रतन स्वीट्स चौराहा, एल.आई.सी. चौराहा, मेसी शोरूम चौराहा, फव्वारा चौक, कमल चौक और दशहरा मैदान होते हुए टाउन हॉल पहुंचेगी। जहां नारायणी सेना के संस्थापक सुनील यादव, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी समाज को संबोधित करेंगे। इस दौरान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल सभी समाजजनों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। भोजन के बाद कार्यक्रम का विधिवत विसर्जन किया जाएगा। आयोजकों ने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के सभी अहीर, यादव और यदुवंशी समाजबंधुओं से आह्वान किया है कि वे समय पर पहुँचकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें तथा यादव शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्र के शहीद वीरों को ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित करें।
