NEWS: CM हेल्पलाइन पर शिकायत, और नपा की कार्यवाही, ठेलों को किया आगे-पीछे, बस कर दी खानापूर्ति, क्या हो रहा पक्षपात...! मामला- मंदसौर का, पढ़े ये खबर
CM हेल्पलाइन पर शिकायत, और नपा की कार्यवाही, ठेलों को किया आगे-पीछे, बस कर दी खानापूर्ति,

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों का दबाव होने के बाद अब नगरपालिका को शहर में अस्थायी अतिक्रमण दिखना शुरू हुवा है, यहां भी नगरपालिका ठेलेवालों को आगे- पीछे करके कार्रवाई के नाम पर श्रेय लेने में लगी है, अरसों बीत गए, स्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई के नाम पर चेतावनी तक नहीं दी जाती है, ऐसे में स्थायी अतिक्रमणकर्ताओं को नपा द्वारा छूट देने के भी आरोप लग रहे हैं, हालांकि अधिकारी अभियान चलाने की बात कह रहे हैं,
बुधवार को नपा अमले ने यातायात पुलिस की सहायता से बीपीएल चौराहा से ठेला संचालकों को हटाने की कार्रवाई की, हालांकि यह कार्रवाई ठेलों को आगे- पीछे करने तक ही सीमित रहती है, यह इसलिए कि जहां भी नपा ने ठेले हटवाए हैं, उसके अगले दिन से फिर लगना शुरू हो जाते हैं,
शादियों की सीजन होने के चलते बाजारों में चहलकदमी बढ़ने लगी है, अस्थायी अतिक्रमण से मुख्य बाजार भी अछूते नहीं हैं, शहर के कालिदास मार्ग, घंटाघर, चंद्रशेखर आजाद चौक सहित शहर के बाजारों में अस्थायी अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
शहर में अवैध गुमटियों का भी जाल बिछा हुवा है, नपा कार्रवाई तो करती हैं, लेकिन इक्का- दुक्का गुमटियों को हटाने के बाद अमला वापस लौट जाता हैं, राजनीतिक दबाव के चलते कर्मचारी कार्यवाही नहीं करते हैं,
बुधवार को सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए, नपा ने नाहटा चौराहा के अलावा रेलवे स्टेशन रोड से गुमटी व ठेलेवालों को हटाया,
नगरपालिका के प्रभारी राजस्व अधिकारी अशोक प्रधान ने बताया, सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है, दुकानों को नहीं हटाया है, सिर्फ ठेले वालों को और कुछ गुमटियां हटाई गई हैं, एरिया वाइज कार्रवाई करेंगे और कार्रवाई लगातार चलेगी,