OMG ! कमरे में प्रियंका ने उठाया ये खौफनाक कदम, जब परिजन लौटे घर, तो मची चीख-पुकार, फिर मौके पर पहुंची बघाना पुलिस, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
कमरे में प्रियंका ने उठाया ये खौफनाक कदम, जब परिजन लौटे घर, तो मची चीख-पुकार, फिर मौके पर पहुंची बघाना पुलिस, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच। शहर के उपनगर बघाना में एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सुसाइड का यह मामला बघाना थाना क्षेत्र स्थित पठारी मोहल्ले का बीते बुधवार की देर शाम का बताया जा रहा है।
बघाना थाने से मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली 21 वर्षीय युवती प्रियंका पिता मुकेश लौधा बुधवार की शाम अपने घर अकेली थी। इसी दौरान युवती ने दुपट्टे को छत पर लगे कड़े से बांधा और फंदा बनाकर उस पर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
फिर कुछ देर बाद परिजन घर पर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई, वहीं जानकारी मिलते ही बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गुरूवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।