NEWS: मनासा क्षेत्र में यूरिया की किल्लत, केंद्र के बाहर कतार में खड़े किसान, पर नहीं मिली खाद, फिर क्यों लगा डाली पावतियों की लाइन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा क्षेत्र में यूरिया की किल्लत, केंद्र के बाहर कतार में खड़े किसान, पर नहीं मिली खाद, फिर क्यों लगा डाली पावतियों की लाइन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। सोमवार को मनासा के खाद वितरण केंद्र पर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किसान लाइन में लगकर यूरिया खाद के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बावजूद यूरिया खाद नहीं मिला तो पावती व आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाइन लगाकर बेठ गए, बावजूद खाद नही मिला। ऐसे ओर भी कई किसान है। जो दो या तीन दिन से खाद के लिए भटक रहे है।
बाजार मे ब्लेक में हालात यह है कि, एक किसान के आधार कार्ड पर निजी दुकानो से ब्लैक में एक कट्टा लेने के बावजूद भी किसानों को 7 कट्टे लेने का मैसेज आ रहा है। जिसमें पांच यूरिया कट्टे और दो डीएपी के कट्टे का बिल का मैसेज प्राप्त हो रहा है। जबकि ब्लेक में 450 रुपये से लेकर 500 रुपये तक किसानों से लिए जा रहे है। रोजाना खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान है।