BIG BREAKING: महु-नीमच हाइवे पर फिल्मी स्टाइल मे पलटा ट्रेक्टर, रोड़ पर गिरे कट्टे, फिर आनन-फानन मे मौक़े पर पहुंची पुलिस, और कार मे भरी बोरिया, क्या हो रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, पढ़े ये खबर
महु-नीमच हाइवे पर फिल्मी स्टाइल मे पलटा ट्रेक्टर, रोड़ पर गिरे कट्टे, फिर आनन-फानन मे मौक़े पर पहुंची पुलिस, और कार मे भरी बोरिया, क्या हो रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी। महु-नीमच हाइवे पर अब से कुछ देर पहले एक सडक हादसा हुआ है। इस दौरान एक ट्रेक्टर असंतुलित्त होकर पलटी खा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची, और रोड़ पर बिखरी बोरियों को कार मे डाल अपने साथ लेकर रवाना हो गई। वहीं पुलिस ने मामले की जांच भी शुरु कर गई है।
बताया जा रहा है कि, हादसा ग्राम बरखेड़ा पंथ के समीप का है। ट्रेक्टर मल्हारगढ़ से पिपलियामंडी की और जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया।
वही सूत्रों से मिली जानकारी मे सामने आया है कि, इस ट्रेक्टर मे जो कट्टे थे। उसमे अवैध मादक पदार्थ दौड़ाचूरा भरा था। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। वही मामले की जांच भी पुलिस द्वारा शुरु कर दी गई है।