BIG NEWS: रतनगढ़ में घाट सेक्शन रोड़ का निर्माण, कार्य के दौरान हुआ ये, तो नगरवासियों को सताने लगा डर, फिर अफसर और ठेकेदार के बीच बातचीत, पर नहीं बनी बात, अब वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में कार्यवाही, क्या है मामला...! पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़ में घाट सेक्शन रोड़ का निर्माण, कार्य के दौरान हुआ ये, तो नगरवासियों को सताने लगा डर, फिर अफसर और ठेकेदार के बीच बातचीत, पर नहीं बनी बात, अब वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में कार्यवाही, क्या है मामला...! पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

BIG NEWS: रतनगढ़ में घाट सेक्शन रोड़ का निर्माण, कार्य के दौरान हुआ ये, तो नगरवासियों को सताने लगा डर, फिर अफसर और ठेकेदार के बीच बातचीत, पर नहीं बनी बात, अब वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में कार्यवाही, क्या है मामला...! पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़। क्षेत्र के घाट सेक्शन की लंबे समय से आ रही परेशानी को दूर करते हुए शासन द्वारा लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत का रोड़ निर्माण किया जा रहा है। जिसमे पिछले कुछ समय से घाट सेक्शन के निर्माण कार्य में तेजी आई। इसी के अनुरूप ठेकेदार द्वारा पहाड़ को काटने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही थी। जिसके कारण पहाड़ को काटना आसान हो जाता है। लेकिन ब्लास्टिंग के चलते नगर के कुछ मकानों थर्राने लगे, फिर ये डर सताने लगा कि, कहीं दीवार में और जमीन में बने पानी के टैंक में दरारें आ जाये। 

जब मामले की चर्चा रतनगढ़ क्षेत्र में होने लगी, तो नायब तहसीलदार मौनिका जैन ने वाक्ये को ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार से ब्लास्टिंग के संबंध में जानकारी। इस दौरान ठेकेदार ने कहां कि, उनके द्वारा ब्लास्टिंग की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है। कुछ ही समय में मंजूरी मिल जाएगी। 

तहसीलदार जैन ने ठेकेदार को ब्लास्टिंग रोकने के लिए कहां। साथ ही यह भी कहां कि, जब तक परमिशन नहीं मिल जाती। तब तक आप ब्लास्टिंग नहीं करें। लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा लगातार ब्लास्टिंग की जा रही थी। इसी पर नायब तहसीलदार ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सोमवार को ठेकेदार की एक एलएनटी मशीन,  एक जेसीबी एवं दो डंपर का पंचनामा बनाकर जप्त किये। जिसे रतनगढ़ रतनगढ़ थाना परिसर में खड़े किये। 

इनका कहना- 

कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि, ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जा रही हैं। इस पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए और परमिशन नहीं होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की।- मोनिका जैन, नायब तहसीलदार, टप्पा रतनगढ़