NEWS : दो दिनों बाद खुली मनासा मंडी, किसान लेकर आएं उपज, तो वाहनों की लगी लंबी कतार, क्या बन गई जाम की स्थिति, पढ़े खबर
दो दिनों बाद खुली मनासा मंडी

मनासा। दो दिनों तक लगातार अवकाश होने के बाद सोमवार को मनासा की कृषि उपज मंडी खुली। ऐसे में दुर-दराज से किसान बड़ी मात्रा में अपनी उपज लेकर पहुंचे। इस दौरान मंडी गेट से लेकर दुर-दुर तक किसानों के वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।
बताया जा रहा है कि, सोमवार सुबह से ही किसान अपनी जींसे लेकर मनासा कृषि उपज मंडी पहुंच गए, और मंडी में जींसों की इतनी आवक है कि, कृषि मंडी के बाहर गेट से लेकर मंदसौर नाके से भी आगे तक करीब एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई, औ कहीं ना कहीं यहां जाम की स्थिति भी देखने को मिली।