NEWS : चित्तौड़गढ़ की पहली नॉन-स्टॉप डाक कांवड़ यात्रा 28 जुलाई को, त्रिवेणी संगम से हजारेश्वर महादेव तक पहुंचेगी 200 कांवड़ियों की टोली, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़ की पहली नॉन-स्टॉप डाक कांवड़ यात्रा 28 जुलाई को, त्रिवेणी संगम से हजारेश्वर महादेव तक पहुंचेगी 200 कांवड़ियों की टोली, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष मालानी
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में पहली बार नॉन-स्टॉप डाक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन यात्रा सोमवार, 28 जुलाई को प्रातः 6 बजे शुरू होगी, जिसमें लगभग 200 कांवड़िये भाग लेंगे।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक डाक कांवड़ यात्रा हजारेश्वर महादेव मंदिर, पावटा चौक से शुरू होकर त्रिवेणी संगम, भीलवाड़ा पहुंचेगी, जहां कांवड़िये प्रातः 9:15 बजे जल भरेंगे। इसके पश्चात यात्रा बिना किसी ठहराव के बरून्दनी, पारसोली, राजपुरा, बस्सी, आंवलहेड़ा, नगरी, सेमलपुरा, गोपालनगर, मानपुरा मेन रोड, नाडोलिया, देहली गेट होते हुए पुनः हजारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।
यह यात्रा महंत चन्द्रभारती महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न होगी। पहली बार आयोजित हो रही इस नॉन-स्टॉप डाक कांवड़ यात्रा को लेकर जिलेभर के कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
यात्रा की तैयारियों में जुटे प्रमुख कार्यकर्ता-
घनश्याम साहू, लोकेश साहू, आशीष माली, हिमांशु जैन, राहुल माली, लखन जाट, शिवप्रकाश लोधा, कुलदीप माली, नवीन प्रजापत, लोकेश सोनी, जितेन्द्र माली, रूपेश चौधरी, तरुण राठौड़, प्रीतम माली, प्रकाश माली, अभिषेक माली, कन्हैयालाल माली, जीवन गर्ग, हर्ष गौड़, किशन मौड़ और लोकेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता इस यात्रा की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।