BIG NEWS : अपहृत कचरूमल को पुलिस ने किया दस्तयाब, परिजनों एवं ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, मामला सिंगोली थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

अपहृत कचरूमल को पुलिस ने किया दस्तयाब

BIG NEWS : अपहृत कचरूमल को पुलिस ने किया दस्तयाब, परिजनों एवं ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, मामला सिंगोली थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर 

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम कवरजी का खेड़ा निवासी कचरूमल गुर्जर के अपहरण की घटना से आहत परिजन ओर ग्रामीण शुक्रवार सुबह से ही पुलिस थाने पर धरना देकर बैठे थे। ग्रामीणों ने कार्यवाही को गम्भीरता से नहीं लेने पर थाने के बाहर चक्काजाम करते हुए पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दिया था। कचरूमल की तलाश में रवाना होने से पहले थाना प्रभारी बीएल भाबर ने काफी समझाइश दी उसके बाद समाजजनों ने जाम खोला। घटना के बाद एसडीओपी रोहित राठौर, रतनगढ़ टीआई वीरेंद्र झा सहित अन्य अधिकारी सिंगोली पहुंचे और अलग अलग टीमें बनाकर सर्चिंग शुरू की। शुक्रवार शाम से जारी कचरूलाल की तलाश शनिवार सुबह पूरी हुई। 

थाना प्रभारी बीएल भाबर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एसडीओपी रोहित राठौर के निर्देशन में पूरा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें अपहृत कचरूलाल गुर्जर को ग्राम श्योपुरिया के पास से सुबह 10 बजे करीब सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है। कचरूलाल को आरोपी श्योपुरिया के पास छोड़कर फरार हो गए थे जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि, कचरूलाल गुर्जर के परिजन एवं ग्रामवासी पूरी रात थाने पर मौजूद रहे, उनका कहना था कि जब तक कचरूलाल नहीं मिल जाता हम यहां से नहीं हटेंगे। आखिर दोपहर करीब डेढ़ बजे कचरूलाल को पुलिस सकुशल सिंगोली थाने लाई तब जाकर परिवारजन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

कचरूलाल की तलाश में थाना प्रभारी बीएल भाबर, एएसआई शिवराज सिंह, प्रधान आर आरपी सिंह, आर रामकरण, आर सुनील डिंडोर, रिंकू जाट, आर रविन्द्र पाटीदार, आर महेंद्र सहित रतनगढ़ एवं अन्य थानों की पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।