NEWS : कैंसर से जंग जीतेंगे हम, जिला माहेश्वरी महिला संगठन की बड़ी पहल, नीमच में यहां कार्यशाला संपन्न, डॉक्टरों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव, अहम चर्चा भी, पढ़े खबर
कैंसर से जंग जीतेंगे हम

नीमच। जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा स्थानीय ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से भूतेश्वर महादेव परिसर में ’’कैंसर से जंग जीतेंगे हम’’ विषय पर एक वृहद् कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य वक्ता ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल की प्रसूता व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनि कैथवास एवं बाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. येशा अग्रवाल रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानोदय संस्थान के चेयरमैन अनिल चौरसिया थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत माहेश्वरी महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अर्चना सारडा, जिला सचिव संध्या राठी, नीमच नगर अध्यक्ष वैजयंती माला तोतला, उपाध्यक्ष अनिता समदानी, पूर्व अध्यक्ष बृजबाला झंवर, शांता गगरानी, वर्षा बाहेती, सुनीता परवाल ने किया। डॉ. विनि कैथवास ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को 30 वर्ष की उम्र के पश्चात् हर 5 वर्ष में शरीर की जाँच करवाना चाहिए। महिलाओं में अक्सर ब्रेस्ट कैंसर या बच्चेदानी का कैंसर की संभावनाएं ज्यादा रहती है। अगर शरीर में हल्की सी भी गाँठ पाई जाती है तो उसे छिपाए नही।
महिलाओं को अक्सर पीठ में दर्द, हॉथ पैरों का दुखना, बार-बार पेशाब आना, कमजोरी लगातार महसूस होना आदि सिमट्म्स आये तो उसे तत्काल हॉस्पिटल में अपनी जाँच करवानी चाहिए क्योंकि तत्कालिक सुरक्षा ही जीवन की रक्षक बनेगी। कार्यशाला को ज्ञानोदय हॉस्पिटल की शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. येशा अग्रवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिशुओं में कैंसर की संभावना कम रहती है किन्तु वंशानुगत अगर बीमारी है तो शिशुओं का ध्यान रखना जरूरी है। डॉ. विनि कैथवास व डॉ. येशा अग्रवाल ने महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उचित समाधान किया।
डॉ. कैथवास ने प्रश्न के उत्तर में बताया कि 30 वर्ष के पर हम जाँच कराते है तो दस वर्षों तक हमें कोई परेशानी नहीं होती है। कार्यशाला को मुख्य अतिथि ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन अनिल चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि अब कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। व्यक्ति को अपना आत्मविश्वास, कैंसर से लड़ने की जिजिविषा, बीमारी से जूझने की क्षमता यदि पूर्णता के साथ हो तो निश्चित रूप से हम कैंसर को भी हरा सकते हैं।
कार्यशाला में मेला संयोजक अश्विनी डांगी, भूतेश्वर महोदव समिति के सचिव राजेन्द्र पांडे, प्रभुदयाल नागदा, गणेश खंडेलवाल, शर्मा जी भी मंचासीन थे। कार्यशाला में रतनगढ़ से रेणुका तोतला सदस्य राष्ट्रीय महिला संगठन, कुसुमकाला, वन्दना मंत्री एवं अमन चौहान भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन माहेश्वरी महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्य अनिता समदानी ने और आभार समिति सचिव राजेन्द्र पांडे व मेला संयोजक अश्विनी डांगी ने माना।