BIG NEWS: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस, वापस लौटते समय रास्ते में दिखा टैंकर, जब ली तलाशी, तो खाकी के भी उड़े होश, काले कट्टों में मिली मादक पदार्थ की बड़ी खैप, अब इसकी तलाश शुरू, क्या है मामला...! पढ़े खबर

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस

BIG NEWS: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस, वापस लौटते समय रास्ते में दिखा टैंकर, जब ली तलाशी, तो खाकी के भी उड़े होश, काले कट्टों में मिली मादक पदार्थ की बड़ी खैप, अब इसकी तलाश शुरू, क्या है मामला...! पढ़े खबर

मनासा। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मनासा एसडीओपी सुश्री यश्स्वी शिंदे एवं कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बुधवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। 

जानकारी के अनुसार वारंटी की तलाश कर वापस लौटते समय गांव जुनापानी व फुलपुरा के बीच आम रोड़ पर तालाब के पास में एक इंडियन ऑयल का टेंकर आरजे.19.जीए.9794 संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा। जिसके चालक की आसपास तलाश करते नही मिला, तथा टेंकर का इंजन चालू होना पाया। 

संदिग्ध होने से टेंकर के उपर चढ़कर ढक्कन खोलकर देखा, तो उसके अंदर प्लास्टिक के काले कट्टे भरे हुये दिखाई दिये। उक्त टेंकर को थाना लाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते टेंकर में से 54 काले प्लास्टीक के कट्टों में से कुल 10 किंवटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा (किमती 12 लाख) जप्त किया गया। टेंकर के आरोपी चालक की तलाश एवं जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के स्त्रोत के संबंध में अनुसंधान जारी है।