NEWS: अंकुर कार्यक्रम: प्राणवायु अवार्ड से पत्रकार दिनेश शर्मा सहित नीमच जिले के 24 विजेता सम्मानित, पढ़े खबर
अंकुर कार्यक्रम: प्राणवायु अवार्ड से पत्रकार दिनेश शर्मा सहित नीमच जिले के 24 विजेता सम्मानित, पढ़े खबर
नीमच। जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम के तहत नीमच जिले से चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का यह आयोजन शनिवार को नीमच जनपद कार्यालय सभाकक्ष में शाम 4 बजे से किया गया।
इस दौरान नीमच जिले से चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "प्राणवायु" अवार्ड से सम्मानित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह सिंह परिहार एवं विशेष अतिथि भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, नीमच जनपद सीईओ राजेंद्र पालनपुरे की उपस्थिति में पत्रकार दिनेश शर्मा सहित जिले भर से 24 विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संचालन जिला समन्वय जनअभियान परिषद वीरेंद्रसिंह राठौर, पवन कुमरावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान सुनील तिवारी, आनंद लोधा, आदित्य शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
इनको मिला सम्मान-
पत्रकार दिनेश शर्मा, उमेश तिवारी, दशरथ पाटीदार, ओमप्रकाश, रमेशसिंह राठौर, तुलसीराम मेघवाल, सुमित्रा निमादिया, शकिला बानू मंसूरी, सीमा राठौर, आशा शर्मा, पुरुषोत्तम बैरागी, संयोगिता, दिव्या माली, चिरंजीवि शर्मा, सुरेश लौहार, रुआबजान, डॉ. दीपिका जैन, सपना चौहान, जमीला, कल्पना चौहान, मांगीलाल, नीला व्यास, नीतेश जोशी और शंभूलाल पाटीदार