NEWS: खजुरी उप-स्वास्थ्य केंद्र पर सास-बहू सम्मेलन संपन्न, परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को किया जागरूक, पढ़े खबर
खजुरी उप-स्वास्थ्य केंद्र पर सास-बहू सम्मेलन संपन्न

मनासा। क्षेत्र के ग्राम खजुरी में मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे ग्राम पंचायत खजूरी के उप स्वास्थ्य केंद्र पर सास बहू सम्मेलन मनाया गया।
आशा पर्यवेशक शर्मिला जैन ने बताया कि, सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी गई। सास-बहू सम्मेलन के दौरान सीएचओ राजू जांगिड़, एएनएम आशीष बैरागी, आशा पर्यवेशक शर्मिला जैन, आशा कार्यकर्ता लीला धनगर व मधुबाला पाटीदार व गांव की महिलाएं सास बहूए शामिंल हुई।