BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर ये फंटा, और डिलेवरी देने के लिए तैयार दो तस्कर, सुचना पर CBN की टीम ने घेरा, मादक पदार्थ की खैप जप्त, पढ़े ये खबर

महू-नीमच हाईवे पर ये फंटा, और डिलेवरी देने के लिए तैयार दो तस्कर

BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर ये फंटा, और डिलेवरी देने के लिए तैयार दो तस्कर, सुचना पर CBN की टीम ने घेरा, मादक पदार्थ की खैप जप्त, पढ़े ये खबर

नीमच। एंटी ड्रग ऑपरेशन के क्रम में विशेष सूचना पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), जावरा इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने दलौदा रेल फंटा, महू-नीमच हाईवे पर एक बाइक सवार को रोका, और कुल 58 किलोग्राम अवैध सीपीएस पोस्ता स्ट्रॉ (अनलांस्ड) जब्त किया।

जानकारी के अनुसार खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कि, दो व्यक्ति महू-नीमच हाईवे पर दलोदा रेल फंटा के पास बाइक पर पोस्ता स्ट्रॉ लेकर मादक पदार्थ के एक तस्कर को देने के लिए जाएंगे। जावरा सीबीएन के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। फिर संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी गई, और टीम द्वारा बाइक की सफल पहचान के बाद बाइक को दलोदा रेल फंटा पर रोका। जिसके परिणाम स्वरूप 58 किलोग्राम पोस्ता भूसा बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाइक सहित बरामद पोस्ता स्ट्रॉ को जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया। मामले में टीम द्वारा आगे की जांच की जा रही है।