BIG NEWS : लहसुन की आड़ में नशे की अवैध खेती, सुचना पर भावगढ़ पुलिस ने दी दबिश, फिर लाखों रूपए के पौधे जप्त, तो आरोपी दशरथ भी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

लहसुन की आड़ में नशे की अवैध खेती

BIG NEWS : लहसुन की आड़ में नशे की अवैध खेती, सुचना पर भावगढ़ पुलिस ने दी दबिश, फिर लाखों रूपए के पौधे जप्त, तो आरोपी दशरथ भी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द द्वारा जिले में अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो एवं समस्त अपराधिक तत्वो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु समस्त पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया है। एसपी अभिषेक आनन्द के निर्देशन में, एएसपी गोतम सौंलकी, ग्रामीण एसडीओपी श्रीमति कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन एवं भावगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में टीम ने एक आरोपी के कब्जे से एक क्विटल 40 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मुखबीर सूचना मिली कि, धंधौडा बेहपुर रोड़ पर दशरथ प्रजापति अपने खेत में गान्जे के पौधे लगाकर खेती कर रहा है। सुचना पर हमराही फोर्स ने दशरथ प्रजापति के खेत में पहुंच कर लहसुन व चीया की फसल में बो रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा के 670 गिले छोटे बडे पोधे, जिसका वजन 1 क्विटल 40 किलो ग्राम (किमती 9 लाख 80 हजार) जप्त कर आरोपी दशरथ पिता रामलाल प्रजापति (32) निवासी बेहपुर थाना भावगढ़ को गिरफ्तार किया। वापसी पर अपराध क्र. 09/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह जप्त- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दशरथ पिता रामलाल प्रजापति (32) निवासी बेहपुर थाना भावगढ़ को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजा के पोधे के 670 नग गिले छोटे बडे पोधे, जिसका वजन 1 क्विटल 40 किलो ग्राम (किमती 9 लाख 80 हजार) 1 क्विटल 40 किलो ग्राम

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्रसिंह बघेल थाना प्रभारी थाना भावगढ़, सउनि सुरेश कुमार निनामा, सउनि कल्याणसिह चारेल, आरक्षक धर्मेन्द्रसिह, कमलेश सुर्यवंशी, हेमन्त चौहान और करणसिंह का सराहनीय योगदान रहा।