BIG NEWS: मंदसौर के नई आबादी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी हुए ट्रक को महज 24 घंटों में किया बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर के नई आबादी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी हुए ट्रक को महज 24 घंटों में किया बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध-अपराधियों एवं शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये। जिसके तारतम्य पुलिस थाना नई आबादी ने गोतम सिह सोंलकी, अति. पुलिस अधीक्षक, सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्रांतर्गत दिनांक 22 अप्रैल को चोरी गये ट्रक को 24 घंटे के भीतर आरोपी के कब्जे से बरामद करने व 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 22 अप्रैल को थाना ऩई आबादी पर फरियादी सुभाष पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी ग्राम रिछालाल ने रिपोर्ट किया कि, मेरा ट्रक जिसका क्रमांक- आरजे.09.जीबी.9301 जो कि मेरे दोनो ड्रायवरो फिरोज पिता बाबूशाह व वकिल नाथ ने दिनांक 20 अप्रैल को नयाखेडा मे टाटा कंपनी के वर्कशाप के पास इंडियन पेट्रोल पंप के सामने खड़ा किया था। जो कि दिनांक 21-04-22 की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।
जिस पर थाने में तत्काल कार्यवाही करते प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, तथा निर्देशन मे चोरी गये माल की पतारसी व आरोपी को पकडने हेतु उपनिरीक्षक संजय प्रताप सिह के साथ टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु तत्काल रवाना किया।
टीम के द्वारा चोरी गये ट्रक की तलाश में विभिन्न मार्गो के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते एवं सुचना तंत्र के आधार पर ट्रक को गुजरात राज्य के जिला खेडा से आरोपी बंकट दहेया भाई पिता मोहन भाई बंकट (52) निवासी धर्मपुरी नवी नगरी डभोई जिला वडोदरा राज्य गुजरात के कब्जे से चोरी गये ट्रक को बरामद किया गया। एवं आरोपी से अन्य आरोपी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। जो कि थाना नई आबादी में धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने बंकट दहेया भाई पिता मोहन भाई बंकट (52) निवासी धर्मपुरी नवी नगरी डभोई जिला वडोदरा राज्य गुजरात को गिरफ्तार किया है। साथ ही अब फरार आरोपी हिम्मत पिता अमरसिह गेहलोत निवासी नागेश्वर धाम कानीपुरा रोड उज्जेन और लक्ष्मीकांक बदाना की तलाश में जुटी है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि संजय प्रताप सिहं, का. प्रआर सुनील तोमर और गगन राठोर का सराहनीय योगदान रहा।