EXCLUSIVE : नीमच मंडी में ठगी का मामला, कड़ी से कड़ी जोड़ी, तो निक्की निकला मास्टर माइंड, गुर्गों में श्याम सहित ये दो...! अब चाल पड़ी उल्टी, दीवारों पर होगी तस्वीर, फरारी तक तो ठीक, जब यहां आये नजर, तो होगी ये बड़ी कार्यवाही, क्या फर्जी पर्ची के खेल करेगा ब्लैक लिस्टेड, पड़ताल में चौकाने वाले खुलासे...! पढ़े ये खास खबर
नीमच मंडी में ठगी का मामला
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में फर्जी पर्ची और किसान तैयार कर व्यापारियों से ठगी के मामले में बारी-बारी से नये पहलू सामने आने लगे है। मंडी प्रशासन भी इस बड़े स्कैम को लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ रहा है, और अपनी जांच को लगातार आगे बढ़ा रहा है। व्यापारियों से हुई इस बड़ी ठगी के प्रकरण में मंडी प्रशासन की और से एक प्रतिवेदन तैयार कर कैंट पुलिस को भेजा गया। अब पुलिस इस पूरे मामले में जांच करते हुए संबंधित ठगों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। मंडी में बड़े व्यापारियों को निशाना बनाने के इस मामले में सोमवार को कई और चौकाने वाले खुलासे हुए, जो वाकई में हैरान भी कर देंगे।
बीते दिनों हुई ठगी के बाद जहां एक और व्यापारियों और किसानों की आंखों में धुल झोंक रूपये कमाने वाले दो हम्माल समीर और नदीम सहित श्याम और निक्की फरारी काट रहे है, तो वहीं घटना के दिन से ही मंडी इंस्पेक्टर सहित पूरा प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जब मंडी इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने घटना के हर एक पहलू की जांच की, तो सामने आया कि, ठगों की इस गैंग का मास्टर माइंड निक्की है, जो पर्दे के पीछे रहकर अपने गुर्गो की मदद से अपने फर्जी कारनामों को अंजाम देता है। बीते गुरूवार को भी इसी निक्की ने अपने गुर्गे श्याम और हम्माल समीर व नदीम के साथ मिलकर व्यापारियों को चुना लगाने की योजना बनाई थी। लेकिन व्यापारियों की सुझबूझ के चलते इस गैंग का चाल धरी की धरी रह गई।
बताया यह भी जा रहा है कि, इन्होंने रूपये लेने के लिए मंडी परिसर को छोड़ दिया, और किलेश्वर महादेव मंदिर के गेट के सामने चाय की दुकान पर रूपयों का हैरफैर किया। अब प्रशासनिक कार्यवाही की बात की जाएं, तो मंडी परिसर में ये ठगी का मास्टर माइंड निक्की और उसके गुर्गे श्याम और दोनों हम्माल समीर व नदीम को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। चारों के पोस्टर मंडी परिसर के हर क्षेत्र में चस्पा किए जाएंगे, ताकि ये कहीं भी नजर आएं, इनके खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जा सकें।
क्या सालों से मंडी में चल रही गैंग...!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, निक्की सालों से नीमच मंडी में इसी तरह की हैराफैरी अपने गुर्गो के साथ मिलकर करता आया है। उसने कई किसानों और व्यापारियों को अपने निशाने पर लेते हुए लाखों रूपये कमाएं, और अपने गुर्गो को भी कहीं ना कहीं मालामाल कर दिया। लेकिन वों कहावत है ना.... बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी...! यहीं कहावत यहां सिध्द होती नजर आ रही है। अब निक्की और उसकी पूरी गैंग का पर्दाफाश हो गया है। माना जा रहा है कि, आगामी दिनों में निक्की और उसकी गैंग पर जल्द ही पुलिस का शिंकजा कस सकता है...!
यह पूरा मामला...!
गौरतलब है कि, बीते दिनों नीमच मंडी में फर्जी किसान बनाकर और पर्ची के जरियें व्यापारी से बड़ी ठगी करने का मामला सामने आया था। उक्त व्यक्तियों की तस्वीर तीसरी आंख में साफ-साफ कैद हो गई थी। हम्मालों के जरिये ठगी करने की एक बड़ी रणनीति तैयार गई। सबसे पहले पुरानी पर्ची का जुगाड़ किया, और उसमें तारिख, उपज का तौल और रूपयों में हैराफैरी करते हुए हूबहू नई पर्ची बनाई। फिर इन्होंने मंडी में ही मौजूद एक किसान को रूपयों का लालच दिया, और उसे भी अपने साथ शामिल कर लिया। फिर फर्जी पर्ची से करीब 1 लाख 80 हजार रूपये व्यापारी से ले लिए। जिसके बाद यह मौके से फरार हो गए।
इनका कहना-
मंडी परिसर में ये बड़ा स्कैम सामने आया है। जिसकी जांच गंभीरता से की जा रही है। निक्की, श्याम और दोनों हम्माल समीर और नदीम वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार है। हमारी और से प्रतिवेदन कैंट पुलिस को भेजा गया है। अब पुलिस आगे की जांच और कार्यवाही कर रही है। फिलहाल इन चारों के मंडी परिसर में आने पर रौक लगाई गई है। सभी के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिए जाएंगे। सुनने में आया है कि, इन बदमाशों और व्यापारियों के बीच रूपए के लेनदेन की बात पर सहमति भी बानी है, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ मंडी प्रशासन शुरूवात से ही सख्त है, और आगे भी रहेगा। बदमाशों के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही का दौर जारी रहेगा।- समीरदास, इंस्पेक्टर, कृषि उपज मंडी, नीमच।