WOW ! नीमच के इन खिलाड़ियों ने लहराया परचम, सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में चयन, खेल प्रेमियों ने किया सम्मान, दी अग्रिम शुभकामनाएं, पढ़े खबर
नीमच के इन खिलाड़ियों ने लहराया परचम, सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में चयन, खेल प्रेमियों ने किया सम्मान, दी अग्रिम शुभकामनाएं, पढ़े खबर
नीमच। हाल ही में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगीता में नीमच के शानदार प्रदर्शन पर स्टार खिलाड़ी सिद्धांत सिंह जादोंन एवं एक साधारण परिवार का नगर पालिका पूल पर तैनात लाइफगार्ड कोच नीलेश घावरी का चयन नीमच के लिए गौरव की बात है। नीलेश के साथ चार अन्य पूल पर तैनात कोचेस की कड़ी मेहनत का नतीजा है। नीमच आज रनर अप ट्रॉफी जीत पाया।
दिनाक 2 जुलाई से 5 जुलाई हैदराबाद में होने वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता मे आर्मी, एयरफोर्स, नैवी एवं देश के बेस्ट प्लेयर का चयन ही होता है। नपा और शहर के लिए गौरव की बात है कि, एक सामान्य परिवार का खिलाड़ी अपनी पूल पर जॉब के बाद अपनी प्रेक्टिस का समय निकाल इस मुकाम तक पहुंचा।
नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि, आगामी दिनों में सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिसमे सीधांत एवं नीलेश का चयन हुआ। वहीं 16 अगस्त से जूनियर नेशनल होना है। जिसमे नीमच से कई खिलाड़ियों का चयन नेशनल हेतु होना निश्चित है। जिसकी लिस्ट जल्द म.प्र. तैराकी संघ द्वारा जारी होना है।
मेन्टर मूलचंदानी ने बताया कि, तैराकी में इस विशाल जीत के बाद खिलाड़ियों का स्वागत की श्रंखला में मंगलवार को समाजसेवी एवं स्पोर्ट्स मोटिवेटर राकेश कोठारी एवं नितेश शर्मा द्वारा शहर के खेल प्रेमी, खिलाड़ी, पेरेंट्स, तैराकी संघ की उपस्थिति मे सभी विजेताओ को विशिष्ट पुरस्कार और कोचेस को ट्रैकसूट पहनाकर किया। और सहभोज किया। साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगीता के लिए शुभकामनाये दी।
मेंटर मूलचंदानी का कहना है कि, यदि इसी तरह समाज के लोग खेलों मे सहयोग के लिए आगे आते है, तो नीमच के खिलाड़ी एक दिन ओलम्पिक का हिस्सा होंगे।