NEWS: ग्वालियर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन, नीमच की लाल माटी से 12 खिलाड़ी रवाना, नपा प्रशासन और स्टॉफ का ऐसे मिल रहा सहयोग, पढ़े खबर
ग्वालियर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन
नीमच। राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 13 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमे नीमच के स्टार प्लेयर सिद्धांत सिंह जादोन इस बार ग्वालियर से खेल रहे है। पृथ्वीराज हरोड़, आरव शर्मा, आरुष शर्मा, स्तुति अग्रवाल, प्रथा हरोड़, वनिष्का चतुर्वेदी, सुनिधि वालूझकर, आद्रिका कविश्वर, नाज़िया खान, अंजनी सेमुअल, कुलदीप पाटीदार भी इस बार ग्वालियर में नीमच का दम दिखाएंगे।
तैराकी मेंटर कोच प्रभु मूलचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, नीमच नगर पालिका पूल में नपा कोचेस द्वारा खिलाड़ियों को सुबह शाम प्रेक्टिस कराई जा रही है। जिसका नतीजा नीमच के खिलाड़ी देश में होने वाली अलग-अलग प्रतियोगिताओ में नीमच का परचम लहरा रहे है। म.प्र. खेलो युथ गेम्स में सभी खेलो में 24 में से 17 मैडल तैराकी को मिले। के.वी. रिजनल में नेशनल हेतु 6 में से 4 तैराक नीमच से, सरस्वती विद्या मंदिर रिजनल में 2 तैराक नेशनल हेतु चयनित, यूनिवर्सिटी नेशनल में 5 तैराक नेशनल हेतु चयनित हुए है।
खेलों की नगरी कहां जाने वाला नीमच अब तैराकी के नाम से जाना जाता है। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठरी, नितेश शर्मा ने बताया कि, नपा प्रशासन और स्टाफ द्वारा खेलों को प्रोत्साहन और सहयोग खेलों में तैराकी की तरह क्रांती ले आएगा।