BIG NEWS: अधिवक्ता कृष्णा शर्मा की शिकायत, फिर आया रेलवे DRM का जवाब, अब जांच भी शुरू, अगर कुछ ऐसी आई रिपोर्ट, तो इन कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज...! मामला नीमच रेलवे स्टेशन से जुड़ा, पढ़े खबर

अधिवक्ता कृष्णा शर्मा की शिकायत

BIG NEWS: अधिवक्ता कृष्णा शर्मा की शिकायत, फिर आया रेलवे DRM का जवाब, अब जांच भी शुरू, अगर कुछ ऐसी आई रिपोर्ट, तो इन कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज...! मामला नीमच रेलवे स्टेशन से जुड़ा, पढ़े खबर

नीमच। शहर के निवासी अधिवक्ता कृष्णा शर्मा ने ट्विटर पर एक शिकायत रेलवे विभाग को की। जिसका जवाब भी विभागीय अधिकारियों ने दिया, और उक्त शिकायत का निराकरण करने के संबंध में अधिवक्ता शर्मा को आश्वास्त भी किया। 

अधिवक्त शर्मा ने अपने ऑफिशल ट्विटर अंकाउंट पर पोस्ट किया कि, मध्य प्रदेश के नीमच रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय में नियम विरूध्द तरीके से लघुशंका के लिए राशि वसूली जा रही है। कर्मचारी का बर्ताव भी खराब है, कृपया जांच कर कार्यवाही करें। 

अधिवक्ता शर्मा की शिकायत का जवाब देते हुए डीआरएम रतलाम की और से जवाब आया कि, महोदय, आपकों हुई असुविधा के लिए खेद है। आपकी शिकायत पर जांच हेतु संबंधित वाणिज्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर यथोचित कार्यवाही की जाएगी। 

बाद में अधिवक्ता शर्मा के मोबाइल पर रेलवे सेवा की और से एक मैसेज में पहुंचा। जिसमे बताया कि, आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है, और शिकायत संख्या आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है।