NEWS: रोटरी डायमंड का सत्र 2022-23, और अध्यक्ष दीपक ऐरन ने हासिल किया बेस्ट प्रेसिडेंट का खिताब, बीते 9 सालों से इस सेवाकार्य में अग्रणीय है क्लब, पढ़े ये खबर

दीपक ऐरन ने हासिल किया खिताब

NEWS: रोटरी डायमंड का सत्र 2022-23, और अध्यक्ष दीपक ऐरन ने हासिल किया बेस्ट प्रेसिडेंट का खिताब, बीते 9 सालों से इस सेवाकार्य में अग्रणीय है क्लब, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले की अग्रणी अंतरराष्ट्रीय रोटरी मण्डल 3040 की समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड की सत्र 2022-23 के प्रेसिडेंट दीपक ऐरन ने भोपाल में आयोजित अवार्ड सेरेमनी डिस्ट्रीक 3040 प्रतिफल आयोजन में भाग लेकर अपने नाम कई खिताब हांसिल कर नीमच रोटरी डायमंड को गौरवांवित किया। 

बता दें कि, रोटरी क्लब नीमच डायमंड जिले में लगातार 9 वर्षो से गरीब, दीन-दुखियो और पीडितो की सेवा में हर दम अग्रणीय रहा है। लगातार बड़ते क्रम में असहायो और मानवीय सेवाओ में अपनी भागीदारी निभाता आया है। इसी क्रम में रविवार को भोपाल के होटल अमर ग्रीन्स में आयोजित डिस्ट्रीक 3040 की अवार्ड सेरेमनी समारोह में 115 से अधिक क्लब शामिल हुए। आयोजन में सभी क्लबो की कार्यशैली के आधार पर उन्हे अवार्ड देकर पुरूस्कृत किया। 

वही नीमच के दीपक ऐरन को सत्र 2022-23 का बेस्ट प्रेसिडेंट और बेस्ट पब्लिक इमेज अवार्ड के खिताब से नवाजा। उसी के साथ योग शिविर, तिरंगा यात्रा, साक्षरता, इमेजिंन रोटरी, प्लस पोलियो, व्रक्षारोपन, खाद्य सामग्री वितरन, वार्षिक फंड, स्थाई प्रकल्प ओर भी अनेक अवार्ड दीपक ऐरन ने हांसिल कर रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड को गौरवांवित किया। साथ ही 'डिस्ट्रिक्ट में उत्कर्ष कार्य हेतु चार्टर प्रसिडेंट हेमन्त भण्डारी पूर्व अध्यक्ष आशीष गर्ग ( बामनबर्डी) , कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल को  व अद्यक्षीय बहुमूल्य योगदान हेतु दीपक ऐरन व सचिवीय बहुमूल्य योगदान हेतु सुनील सोनी को भी सम्मानीत किया गया।

इस आयोजन में मुख्य वक्ता पिंकी पटेल आर पी आई सी जोन- 4 सत्र 2022-23 के मंडलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन एवं मंडलाध्यक्ष रितु ग्रोवर डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर 2022-23 धीरेंद्र दत्ता, आगामी वर्ष के मंडलाध्यक्ष अनीस मलिक, मंडलाध्यक्ष मनोनीत सुशील मल्होत्रा भी उपस्थित थे। जैसे ही दीपक ऐरन को जिनेन्द्रजी जैन द्वारा अवार्ड से नवाजा गया पुरा हॉल तालियो से गुंज उठा। इस मौके पर रोटरी डायमंड के पूर्व अध्यक्ष आशीष गर्ग (बामनबर्डी), राहुल खण्डेलवाल एजुकेशन चेयरमैन गोपाल शर्मा, क्लब सदस्य दिलीप जोशी ने भी क्लब की और से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।